कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए स्वस्थ मंत्री की पहल पर 4 सदस्यों की विशेष टीम का गठन.

छत्तीसगढ़/रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे है. कोरबा जिले के कटघोरा से बीते तीन दिनेां में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 31 कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस सामने आये है. बता दें कि इनमे 10 मरीज रिकवर हो चुके है जबकि 21 अब भी अस्पताल में भर्ती है. वहीँ कटघोरा को छत्तीसगढ़ का कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट करार कर दिया गया है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कटघोरा-कोरबा COVID 19 क्षेत्र के लिए विशेष टीम का गठन किया है, जो कि इस क्षेत्र की देखरेख करेगी. मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर यह टीम गठित की गई है.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘मंत्रिमंडल के सहयोगी जय सिंह अग्रवाल कि पहल पर हमने कटघोरा-कोरबा COVID19 क्षेत्र की देखरेख करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है, इस टीम में सी आर प्रसन्ना, विशेष सचिव, विलास भोसकर, आईएएस (ओएसडी), डॉ सुंदरानी, इंटेंसिविस्ट और आसिम खान, उप निदेशक स्वास्थ्य को शामिल किया गया है’.