कुसमुण्डा : लॉक डाउन उल्लंघन, कुसमुण्डा पुलिस ने निर्धारित समय से अतिरिक्त समय पर दुकान खोलने व बेवजह घर से बाहर घूमने वाले 6 लोगो पर की कानूनी कार्यवाही.. देंखे पूरी जानकारी.

छत्तीसगढ़/कोरबा : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा जिले में 144 लागू किया गया है। बावजूद उसके क्षेत्र के कई लोग अनावश्यक घूमने, इक्कठे होने निर्धारित समय से अधिक समय पर दुकानों को खोलने से बाज नही आ रहे, जिस पर आज कुसमुण्डा पुलिस द्वारा धारा 144 के उल्लंघन करने व लॉक डाउन का पालन नही करने पर कार्यवाही की गई है।
जिसके तहत गेवरा बस्ती सरस्वती स्कूल मोहल्ला में स्थित दिलीप मण्डल कुर्मी पिता सोनमणी मण्डल कुर्मी दूध डेयरी दुकान, गेवराबस्ती मेन रोड में स्थित बच्चा लाल गुप्ता पिता मुन्नू लाल गुप्ता किराना दुकान व फल दुकान, बिरदा में ललित किराना के संचालक ललित महंत और बेवजह घर से बाहर घूम रहे राहगीर शेख समीर मो अलाउद्दीन खान उम्र 19 वर्ष बरमपुर सर्वमङ्गला नगर निवासी, परमात्मा पटेल पिता घसिया राम पटेल उम्र 50 वर्ष बरमपुर निवासी, दिनेश पटेल पिता हसमन पटेल उम्र 24 वर्ष बरमपुर निवासी पर धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग करते हुए लाउडस्पीकर के माध्यम से आम लोगों को समझाइस दी जा रही है कि अनावश्यक घरो से बाहर न निकले, प्रशासन द्वारा खुलने वाले दुकानों को निर्धारित समय पर खोलें व बन्द करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहन कर ही घरो से बाहर निकले।
संवाददाता : ओम गभेल, कुसमुंडा