Coronavirus Update: देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 9,352.. आज 146 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं.

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमवार को बताया गया कि कोरोना संकट से निपटने के लिए हर स्तर पर तकनीक की मदद ली जा रही है. मैनजेमेंट और कंटेनमेंट प्लान और पॉजिटिव केस और एक्टिव केस पर नजर रखने के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है. इंटिग्रेटेड कमांड सेंटर बनाए गए हैं. लोकल मेडिकल स्टोर को तकनीक के माध्यम से जोड़ा गया है. सरकारी, निजी, छोटे और मध्यम स्तर के लैब के साथ मिलकर काम किया जा रहा है. 27 राज्यों में 78 हजार कर्मचारी काम कर रहे हें। अब तक 50 हजार से ज्यादा वॉलियंटियर्स हमारे साथ जुड़े हें. सरकार ने कहा कि हम चाहते हैं कि जीवन रुके नहीं और जीवन बचाने का काम भी हो. चाइना से कोरोना टेस्टिंग किट की पहली खेप 15 अप्रैल को पहुंचने की संभावना है. देशभर में 857 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. एक ही दिन में 141 लोग रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र के गोंदिया, कर्नाटक के तुमकुर, केरल के वायनाड, बिहार में नालंदा और पटना और मणिपुर, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी में 14 दिनों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं आया. सरकार ने कहा है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को उन कर्मचारियों की मदद करनी चाहिए जिन्हें लॉकडाउन से छूट मिली है. आटा और खाने का तेल बनाने वाली लघु और मध्यम इकाइयों को कठिनाई न हो. आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया गया है. इसे ब्लूटूथ और एआई टेक्नोलॉजी की मदद से बनाया गया है. बेंगलुरु में वॉर रूम बनाया गया है. यह 24 घंटे काम करता है. सेना और चिकित्सा क्षेत्र के सेवानिवृत्त कर्मचारी भी मदद कर रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमण के आज 246 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से महाराष्ट्र में 82, राजस्थान में 43, उत्तरप्रदेश में 30, मध्यप्रदेश और गुजरात में 22-22, पश्चिम बंगाल में 18, कर्नाटक में 15, आंध्रप्रदेश में 12, जबकि बिहार और असम में 1-1 मरीज मिला। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार 352 हो गई. ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट और राज्य सरकारों के आंकड़ों के अनुसार हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सोमवार सुबह 8 बजे तक देश में 9 हजार 152 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 7 हजार 987 का इलाज चल रहा है. 856 ठीक हुए हैं और 324 की मौत हो चुकी है.