ChhattisgarhCorona Update
कोरबा : जिले ने चिकन, मटन, मछली, अंडे एवं अन्य नॉनवेज के विक्रय पर आगामी आदेश तक लगा प्रतिबंध.. कलेक्टर ने दिए निर्देश.

छत्तीसगढ़/कोरबा : कल कटघोरा में कोरोना के 24 घंटे में 13 नए केस आने के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गई है। कलेक्टर के निर्देश पर पूरी कोरबा शहर को 6 सेक्टर में बांटा गया है, इसके साथ ही कटघोरा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है एवं हर एक व्यक्ति की जांच की जा रही है। लगातार बढ़ते कोरोना के केसों पर लगाम लगाने के लिए कई आदेश जारी किये जा रहे हैं इसके साथ ही आज जिला प्रशासन की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है जिसके तहत कोरबा शहर के सभी चिकन, मटन, मछली, अंडा एवं अन्य नॉनवेज खाद्य पदार्थ के विक्रय पर अगले आदेश तक पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया है।