Coronavirus Lockdown: सोशल डिस्टन्सिंग के मद्देनजर यहाँ ग्राहकों के लिए दुकानदारों ने बनाये आयल पेंट्स से परमानेंट गोले.

राजस्थान/नागौर: पुरे विश्व भर में कोरोनावायरस ने अपना आतंक मचाया हुआ है. वहीँ नगौर में कोरोना वाइरस से बचाव हेतु लॉकडाउन के चलते क्षेत्र के कुछ दुकानदारों ने ग्राहको द्वारा सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ध्यान रखवाया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए दुकानदारों ने ऑइल पैंट्स से एक-एक मीटर की दूरी पर परमानेन्ट गोले बना दिए है. ताकि आने वाला ग्राहक सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख सके और सभी इस महामारी से बचे रहे. एक तरफ गिने चुने दुकानदार व सब्जी विक्रेताओ द्वारा सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है. वही प्रशासन के द्वारा बार बार समझाने के बावजूद भी लोगों द्वारा कही कही पर सोशल डिस्टेंस की पालन करने मे लापरवाही बरतते नजर आ रहे है. पुलिस प्रशासन के हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश मुंडेल, अक्रम खान, रामलाल, जाकिर हुसैन, भोजराज सिंह, व एनसीसी कैडेट कोर के राकेश जांगिड़ क्षेत्र मे नियमित ड्यूटी निभा रहे हैं.