फराह खान के बेटे ने Coronavirus पर बनाया रैप, तो सानिया मिर्जा ने यूं किया रिएक्ट..

INN24:फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान और शिरीष कुंदर के बेटे ज़ार कुंदर ने कोरोना वायरस को लेकर रैप सॉन्ग बनाया है. उनका वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ज़ार कुंदर अपने रैप से खूब धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने लॉकडाउन के इस समय में ‘नीड टू सर्वाइव’ नाम से गाना रिलीज किया है. ज़ार के इस वीडियो को उनके पिता शिरीष कुंदर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
The coolest kid in town 😎 https://t.co/NqmudCKV6k
— Sania Mirza (@MirzaSania) April 13, 2020
शिरीष कुंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे बच्चों ज़ार, डीवा और आन्या का ‘नीड टू सर्वाइव’ सॉन्ग प्रस्तुत कर रहा हूं. उम्मीद है आपको अच्छा लगेगा.” शिरीष कुंदर की इस पोस्ट पर सानिया मिर्जा ने रिएक्ट किया है. भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “शहर में कूलेस्ट किड.”
सानिया के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. वहीं, लोगों को ज़ार का वीडियो काफी पसंद आ रहा है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज़ार के इस वीडियो को अब तक पांच हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें, हाल ही में अपनी बेटी आन्या का वीडियो पोस्ट किया था और साथ ही यह भी बताया था कि उनकी बेटी ने अपने स्केच के जरिए 70 हजार रुपये कमाकर जरूरतमंदों को दान दिया है.