बिलाईगढ़ : ग्रामीण बैंक गिधौरी में 144 धारा का खुलेआम उलंघन.. सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं.. लॉक डाउन का उड़ाया गया मजाक.

छत्तीसगढ़/बिलाईगढ़ – विदित हो कि क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय का दौरा अचानक गिरौदपुरी क्षेत्र आना हुआ साधु संतों से मिलने हेतु तो रास्ते में ग्रामीण बैंक की भीड़ को देखकर विधायक जी औचक रह गए, वहीं ग्रामीण बैंक के प्रबंधक रत्नेश से बात किया तो उन्होंने मैं क्या कर सकता हूं कहते हुए हाथ खड़ी कर दी, एक जनप्रतिनिधि की बातों को नजरअंदाज कर दिया, जिससे क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय नाराज होकर तुरंत विभाग के एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी को फोन करके सूचित किया तथा लॉक डाउन, 144 की धारा और सोशल डिस्टेंस का पालन कड़ाई से पालन करने का निर्देशित किया है तथा बैंक प्रबंधक को भी नसीहत दी है कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
ऐसे ही मामला बिलाईगढ़ विधानसभा में इन दिनों ग्रामीण बैंकों में यही स्थिति है चाहे वह सरसीवां में भटगांव व बिलाईगढ़ हो सभी बैंकों में ऐसी स्थिति निर्मित है, इसके लिए बैंक प्रबंधक जिम्मेदार हैं। विधायक ने तत्काल विभाग से भी कार्यवाही करने की बात कही है ।
रिपोर्ट – विजय सोनी, बिलाईगढ़