उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में शेयर किया डांस Video, ‘बिजली की तार’ पर दिखाया जलवा..

INN24:बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने डांस और अंदाज के लिए खूब सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. बता दें, कोरोनावायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, हालांकि, इसके बावजूद भी एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में रहती हैं. वहीं, इस वीडियो में उर्वशी अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘बिजली की तार’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस का डांस देखने लायक हैं.
उर्वशी रौतेला के इस डांस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है. बता दें, हाल ही में उर्वशी रौतेला का लॉकडाउन के बीच नया गाना ‘कंगना विलायती’ रिलीज हुआ. इस गाने ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धमाल मचा दिया. इस वीडियो सॉन्ग में उर्वशी रौतेला का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला था.