Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन हटाने के लिए कई चरणों में काम शुरू हो गया है.. देश को तीन जोन में बांटे जाने की कवायद शुरू की जा रही है.

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से फैलते जा रहे हैं. 21 दिनों के लॉकडाउन के बाद भी संक्रमितों की संख्या 9000 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस वायरस से अब तक 308 लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसे में लॉकडाउन का 14 अप्रैल से आगे बढ़ना तय है. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दूसरे फेज में कुछ छूट देने के संकेत भी दिए हैं, ताकि गिरती अर्थव्यवस्था में थोड़ी जान फूंकी जा सके.
पीएम मोदी ने ‘जान भी, जहान भी’ की बात कहकर साफ कर दिया है कि वे कोरोना वायरस से लोगों की जान बचाने के साथ ही उनकी आजीविका और अर्थव्यवस्था को भी बचाना चाहते हैं. ऐसे में लॉकडाउन को अब चरणबद्ध ढंग से हटाया जाएगा. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि लॉकडाउन 2.0 को पूर्ण लॉकडाउन के रूप में नहीं देखा जा सकता, क्योंकि सरकार कुछ आर्थिक कामकाज को शुरू करने की छूट देने पर विचार कर रही है.