देखे, आज की सभी बड़ी खबरें एक जगह

1. अमेरिका में कोविड-19 से 24 घंटे में 1920 लोगों की मौत, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5 लाख के पार।
2. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9166 हुई, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 300 पार।
3. छग में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 31, अब तक 10 डिस्चार्ज,हाॅटस्पाट बने कटघोरा से 13 नए केस आए सामने,अब तक 22 मरीज मिले।
4. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता।
5. छग : भूपेश मंत्रिमंडल की वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए केबिनेट बैठक, लॉकडाउन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श।
6. चारधाम यात्रा 2020 में कोई बदलाव नहीं, निर्धारित तिथियों पर ही खुलेंगे चारों धामों के कपाट।
7. लॉकडाउन अवधि में विभागीय सचिवों-विभागाध्यक्षों निवास से शासकीय कार्य करेंगे,CM भूपेश के निर्देश के बाद GAD ने जारी किये निर्देश।
8. सरकार ने निजी अस्पताल के संचालकों को अस्पताल संचालन का दिया आदेश।
9. कोरोना संक्रमण को लेकर फेसबुक,व्हाट्सअप अन्य सोशल मीडिया में अपुष्ट, भ्रामक सूचना पोस्ट करने पर प्रशासन करा रहा है एफआईआर।
10. कोरोना, जानकारी छिपाने वालों पर धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई कोरबा कलेक्टर ने दी चेतावनी।
11. प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद खुलेगे उद्योग,देना होगा शपथ-पत्र, इन निर्देशों का करना होगा पालन।
12. लगातार बढ़ते केसों के बाद छः सेक्टरों में बंटेगा कोरबा शहर, वेरिकेटिंग कर किया जायेगा लॅाक डाउन