National
दिल्ली-यूपी बॉर्डर में भूकंप के झटके.. जहां भूकंप आया है वो काफी संवेदनशील क्षेत्र है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में रविवार शाम को करीब 5:50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड दर्ज हुई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पूर्वी दिल्ली और और यूपी की सीमा थी.
इस दौरान दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों के बाहर भी निकले. गौरतलब है कि दिल्ली में जहां भूकंप आया है वो काफी संवेदनशील क्षेत्र है, क्योंकि यह यमुना का फ्लड प्लेन है.