नागपूर : मिशन यू एम एस इंडिया “नेकी का पिटारा” का परियोजना के तहत जरूरतमंदो को निःशुल्क भोजन वितरण

Maharashtra/Nagpur : स्थानीय यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी नागपुर एव गुजर कैटर्स करनलबाग नागपुर के संयुक्त माध्यम से कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए चलाए जा रहे मिशन यू एम एस इंडिया ” नेकी का पिटारा” उपक्रम नियमित रूप से मेडिकल हॉस्पिटल एव मेयो हॉस्पिटल में निरंतर सुरु हैं। इस उपक्रम में मरीज एवं मरीजो के परिजनों को निःशुल्क भोजन वितरण किया जारहा है शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालय एव इंदिरा गाँधी रुग्णालय में निकटवर्ती राज्यों से एवं स्थानिक मरीजों का आवागमन निरंतर रहता है | स्थानिक व् अन्य राज्यो से मरीज और उनके परिजन वैधकिय सेवा लेने के लिए भारी मात्रा में आते रहते है| सम्पूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन एव कोरोना वायरस की विदारक परिस्थिति होने की कारन दुकाने एव भोजनालय बंद है | इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए मिशन यु एम् एस इंडिया ” नेकी का पिटारा” परियोजना के तहत गुजर कैटर्स करनालबाग नागपुर के संचालक श्री अमर गुजर एक श्री आकाश गुजर के सहयोग से अस्पताल मे आने वाले मरीज एव मरीज़ो के परिजनो एव वैधकिया सेवा में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचरियो के लिए दोनों वक्त के खाने की नि:शुल्क सुविधा पिछले १८ दिनों से निरंतर प्रदान की जा रही है|यूनीवर्सल मल्टीपर्पज सोसायटी के अध्यक्ष रियाझ काजी ने कहा की जब तक लॉक डाउन की परिस्थिति रहेगी यहाँ सेवा निरंतर सुरु रहेगी | और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी इसे जारी रखा जायेगा | सनद रहे की संस्था पिछले दशक से समाजसेवा में उल्लेखनीय कार्य कर रही है | संस्था की ओर से जनता को अपील करते हुए कहा की लॉक डाउन के नियमोंका पूरी तरह से पालन करे एव आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बहार निकले | इस सामाजिक कार्य में विशेष सहयोग के लिए संस्था की ओर से गुजर कैटर्स को सम्मनित भी किया जायेगा | इस परियोजना के सफलता के लिए दिन रात मेहनत करने वाले मिशन यु एम् एस इंडिया के प्रकल्प संचालक डॉ. राज दीवान, गुजर कैटर्स के संचालक अमर गुजर, आकाश गुजर, संस्था सचिव मुजाहिद खान, सीईओ मोहम्मद इक़बाल सादिक, राजेश गुजर, वरिष्ठ पत्रकार इरफ़ान खान, साबिर शेख, अविनाश नाइक, नावेद शेख, सचिन हलमारे, संकेत नाइक, साजित अली, विनय तुमसरे, अशोक सोनटक्के, स्वप्निल तुपे आदि अथक परिश्रम कर रहे है |