Chhattisgarh
चाम्पा : नारायणी धाम सेवा समिति द्वारा किया ग़या मंगल पाठ

चाम्पा : घर-घर में धूमधाम से मना नारायणी महोत्सव जांजगीर चांपा नारायणी धाम सेवा समिति जांजगीर नैला चांपा के आवाहन पर आज दोपहर 2:00 बजे से प्रत्येक घर में विधि विधान से शुद्ध एवं प्रसन्न चित्र होकर दादी जी के तस्वीर को अपने सामने रखकर उसके सामने दिया जलाकर मंगल पाठ करना सुनिश्चित किया गया था इसी तारतम्य में कोरबा रोड स्थित राजेश अग्रवाल के निवास पर बड़े धूमधाम से मंगल पाठ का आयोजन किया गया इस पर परिवार के द्वारा मंगल पाठ का आयोजन कर देश में छाए विपत्ति करोना वायरस की रोकथाम हेतु प्रार्थना की गई और देश के सुख समृद्धि की कामना की गई उक्त कार्यक्रम में वर्षा आशीष अग्रवाल, रश्मि मुकेश अग्रवाल, कौशल्या रोशन अग्रवाल, द्वारा राणीसती दादी का मंगल पाठ का कार्यक्रम संपन्न कराया गया l
रिपोर्ट : आशीष अग्रवाल चाम्पा