साउथ की अभिनेत्री अनुपमा का फेसबुक हैक कर तस्वीरों से की गई छेड़छाड़, एक्ट्रेस बोलीं- ‘घर में मां-बहन..

INN24:प्रेमम अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। अनुपमा साउथ की जानी मानी अभिनेत्री हैं। अपने फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी खुद अनुपमा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इस अकाउंट पर अनुपमा की मॉर्फ तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। इस हरकत से अनुपमा काफी नाराज हैं।
दरअसल अनुपमा का फेसबुक अकाउंट हैक कर उसपर कुछ मॉर्फ तस्वीरें शेयर कर दी गई हैं। अनुपमा ने साइबर क्राइम में इस बात की शिकायत की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी फैन्स को भी दी है। अनुपमा ने ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा- ‘उन सभी घटिया लोगों के लिए जिनके पास इन सब फालतू कामों के लिए वक्त है।’
अनुपमा ने आगे लिखा- ‘क्या आपके घर पर मां-बहन नहीं हैं। अपने दिमाग का इस्तेमाल कोई अच्छा काम करने के लिए करें न कि इन बेवकूफाना हरकतों के लिए। बस बताना चाहती थी कुछ बेवकूफों ने मेरा फेसबुक हैक कर लिया है।’ अनुपमा ने हैकर्स की जमकर क्लास लगाई है।
अनुपमा ने मलयालम फिल्म ‘प्रेमम’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। वह अब दक्षिण की सबसे बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभिनेत्री को आखिरी बार तेलुगु फिल्म ‘Rakshasudu’ में देखा गया था, जो तमिल थ्रिलर ‘रत्सासन’ की रीमेक थी।अनुपमा परमेश्वरन जल्द ही ‘पालुके बंगरामायेरा’ में नजर आने वाली हैं। मशहूर फिल्ममेकर दिल राजू के भाई सिरीष के बेटे आशीष इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे हैं।