Coronavirus Panedemic: कोरोना से मौत के बेहद करीब पहुंच गए थे PM बोरिस जॉनसन.. बोरिस लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में एडमिट हैं.

लंदन: कोरोना संक्रमण के शिकार हुए ब्रिटेन के प्रधामनंत्री बोरिस जॉनसन की हालत अब ठीक है और उन्होंने अस्पताल से ही ऑफिस का काम करना फिर से शुरू कर दिया है. उधर जॉनसन के करीबियों ने खुलासा किया है कि एक वक़्त ऐसा आया था जब उनकी हालत बेहद खराब थी और ICU में उनकी मौत होने वाली थी. बोरिस ने खुद भी डॉक्टर्स को उनकी जान बचाने के लिए शुक्रिया कहा है.
बोरिस ने अपने दोस्तों को बताया कि कैसे एक वक़्त उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी और उनकी हालत बेहद गंभीर थी. बोरिस ने कहा कि मैं डॉक्टर्स और नर्स का जितना भी शुक्रिया कहूं वो कम होगा. बोरिस लंदन के सेंट थॉमस हॉस्पिटल में एडमिट हैं. इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि पीएम जिस दिन एडमिट हुए उससे तीन दिन पहले उन्हें एडमिट होने की सलाह दी गई थी लेकिन देश में बिगड़ती स्थिति को संभालने के लिए उन्होंने इसे बार-बार टाला.
रिपोर्ट के मुताबिक एक समय जॉनसन की हालत इतनी ख़राब हो गयी थी कि कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने उनके लिए प्रार्थनाएं करना शुरू कर दिया था. यहां तक कि उनका हौसला बढ़ाने के लिए उनकी मंगेतर कैरी साइमंड्स ने उन्हें एक लव लेटर भेजा जिसके साथ उनके अजन्मे बच्चे का अल्ट्रासाउंड भी था. बहरहाल ब्रिटेन में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की हालत में अब सुधार हो रहा है और वह यहां एक अस्पताल के कक्ष में कुछ देर टहलकर, फिल्में देखकर, सुडोकू खेलकर और पहेलियां सुलझाकर समय व्यतीत कर रहे हैं.