Coronavirus Update: क्या कोरोनावायरस के कारन इस साल रद्द हो जाएगा IPL? 13 अप्रैल को बीसीसीआई के बाकी अधिकारियों से करेंगे बात- BCCI अध्यक्ष.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया थम चुकी है. इस समय दुनियभर में सिर्फ इसी का कहर नज़र आ रहा है. इस खतरनाक महामारी के चलते खेल जगत भी सूना पड़ा हुआ है. आईपीएल के 13वें सीजन पर भी इसका कह रटूटा, जो पहले 29 मार्च से शुरू होने वाला था. मगर बाद में 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया. हालांकि अभी भी इसके आयोजन की संभावना न के बराबर ही नजर आ रही है और अगर ऐसा होता है तो इससे कई हजार करोड़ का नुकसान होगा. वही बीच में खबर आ रही थी इसे आगे खिसकाया जा सकता है. आईपीएल के इस सीजन का क्या भविष्य होगा, इस पर कोई भी फैसला 13 अप्रैल यानी सोमवार को लिया जाएगा.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मौजूदा हालात में किसी भी तरह का खेल संभव नहीं है. वहीं आईपीएल इस वजह से भी संभव नहीं है, क्योंकि विदेशी क्रिकेटर्स को इस समय यहां आना मुश्किल होगा. उन्होंने ने कहा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. मगर इस समय कुछ भी कहना संभव नहीं है और कुछ कहने को बचता भी नहीं है. सभी एयरपोर्ट बंद है, लोग अपने घरों में कैद हैं. ऑफिस बंद है. कोई भी कहीं पर नहीं जा सकता. ऐसा लग रहा है कि मई के मध्य तक यह ऐसा ही रहेगा. ऐसे में किसी खेल इवेंट की संभावना ही नहीं है.