Coronavirus Update: देश में अब तक 270 मौतें.. 13 साल की बच्ची की गयी जान.. नाबालिग की मौत का दूसरा मामला.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण अब बच्चों की जान का दुश्मन भी बनता जा रहा है. अब तक देश भर में 8,057 कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस सामने आये है. इसी बिच जयपुर में रविवार को ईदगाह इलाके में रहने वाली कोरोना पॉजिटिव 13 साल की बच्ची की मौत की सुचना मिली है. उसे टाइफाइड की शिकायत थी. जानकारी के मुताबिक, बच्ची नानी के पास फरीदाबाद में थी. तबीयत बिगड़ने पर उसे आगरा में भर्ती किया गया। यहां से बच्ची को 8 अप्रैल को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया. शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी जेकेलोन अस्पताल में मौत हो गई. रविवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. बच्ची के पिता यहां ईदगाह में रहकर मजदूरी करते हैं. इससे पहले, गुजरात के जामनगर में कोरोना पीड़ित 14 महीने के बच्चे की जान चली गई थी.
इससे पहले झारखंड के रांची स्थित रिम्स में 56 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. यह मरीज रांची के उसी क्षेत्र हिंदपीढ़ी का रहने वाला है, जहां से अब तक कोरोना पॉजिटिव के सबसे ज्यादा 8 मरीज मिले हैं. इसके साथ राज्य में मरने वालों की संख्या दो हो गई. अब तक 299 मौतें हो चुकी हैं. देश में शनिवार को 36 मौतें हुईं. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17 थीं.