Lock Down के 21 दिन पूरे होने के बाद कितने दिन का होगा लॉकडाउन… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने …

छत्तीसगढ़/INN24 : कोरोना वायरस का संक्रमण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कहर ढाया हुआ है जिसे लेकर भारत भी सख्त है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है ताकि कोरोना के संक्रमण को भारत हरा सके । भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बड़ी खबर सामने आई है दिल्ली कोरोना के सामुदायिक फैलाव ( Community Transmision ) को रोकने के लिए देश में 21 दिन के लिए लगाए लॉकडाउन ( Lock Down ) की अवधि दो हफ्तों के लिए बढ़ने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) का ट्वीट तो यही इशारा कर रहा है।दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार लॉकडाउन अवधि बढ़ाए जाने को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच पीएम मोदी ( PM Modi ) ने आज सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। इस बातचीत में सभी राज्यों और पीएम मोदी के बीच लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर समहमित बनी। पीएम मोदी ने भी कहा ‘जान है तो जहान है’।मीटिंग के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने देश में दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाए जाने का जिक्र किया। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से लॉकडाउन अभी बढ़ाने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि पीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “आज भारत की स्थिति कई विकसित देशों से बेहतर है क्योंकि हमने पहले लॉकडाउन कर दिया। अगर इसे अभी रोका गया तो सारी कोशिश बेकार जाएगी। हमें स्थिति मजबूत करने के लिए इसे (लॉकडाउन) बढ़ाना जरूरी है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ने पर धन्यवाद भी दिया।हालांकि इसके अलावा भी मुद्दे हैं जिसको लेकर पीएम मोदी बोल सकते हैं। जैसे किसानों को राहत देना प्रमुख रूप से शामिल है।