नौ विवाहिता को जलाकर मारने का मामला.. ससुराल पक्ष द्वारा किया जाता था प्रताड़ित.

- कथित तौर पर की जाती थी दहेज की मांग
- पुलिस कर रही जांच
बिहार/कटिहार : जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती में नवविवाहित (एक बच्चे की माँ) को जलाकर मार देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दे कि मृतक पूजा देवी उम्र 22 वर्ष की शादी हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार 4 वर्ष पूर्व कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती निवासी कामेश्वर शर्मा उम्र 35 वर्ष पिता बुद्धन शर्मा के साथ हुई थी शादी के एक वर्ष तक पति और परिवार का व्यवहार ठीक-ठाक रहा। उसके बाद ससुराल वालों के द्वारा बार-बार मारपीट और प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच उनके भाई नवल कुमार शर्मा ने बताया की हम लोगों ने कई बार जाकर उन लोगों को समझाया लेकिन वह लोग लगातार प्रताड़ित करते रहे आखिरकार जिसका डर था वही हुआ। पूजा देवी के पति कामेश्वर शर्मा और उनके परिजनों के द्वारा केरोसिन तेल छिडकर कर जला दिया गया और लाश को कहीं छुपा दिया। हालांकि मृतक के मामा ने बताया कि दहेज की मांग कामेश्वर शर्मा के द्वारा बार-बार किया जा रहा था। अमरकांत झा डीएसपी कटिहार ने बताया कि कुल 6 नामजद अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। जल्द ही लड़के को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले की जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे फिलहाल सभी आरोपी फरार है।
कटिहार से अबूजर आलम की रिपोर्ट