Viral Video: लॉकडाउन में मौका पाकर बंदरों की टोली ने की ‘पूल पार्टी, खिड़कियों पर चढ़ स्विमिंग पूल में खूब लगाई छलांग..

INN24:लॉकडाउन में सारे बॉलीवुड और टेलीविजन कलाकार अपने घरों में ही समय बिता रहे हैं और वीडियो शेयर कर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं. बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने बंदरों की टोली का एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. लॉकडाउन के बीच मौका पाकर ये बंदर स्विमिंग पूल में जमकर मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदर घर की खिड़कियों से स्विमिंग पूल में छलांग लगाकर तैराकी कर रहे हैं. वीडियो में बंदरों की टोली काफी मजे करती नजर आ रही है.
टिस्का चोपड़ा ने इन बंदरों का वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इनकी मस्ती को नाम दिया है हैशटैग पूल पार्टी. टिस्का चोपड़ा ने यह वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा: “वर्षों से देख रहे हैं और इंतजार कर रहे हैं… मौका देखा और सही में कूद गए.” इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बंदरों की टोली की मस्ती देख फैन्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. टिस्का चोपड़ा की हाल ही में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई थीं. वो अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ और ‘मिशन मंगल’ में भी नजर आई थीं.