मऊगंज बी.एम.ओ की ब्लॉक वासियो को स्वास्थ्य संबंधी जारी निर्देश.. कहा राज्य के बाहर से आने बाले लोग डॉक्टरों से परामर्श.

मऊगंज/रीवा: देश भर में फैल रहे कोरोनावायरस जैसे महामारी से बचाव के लिए सरकार ने पुरे देश भर में सम्पूर्ण लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. वहीँ, बताया जा रहा है कि मऊगंज क्षेत्र अंतर्गत बी.एम.ओ की ब्लॉक वासियो को परामर्श जारी किया गया है. उन्हें कहाँ गया है कि जो व्यक्ति दूसरे राज्य जैसे महाराष्ट्र, यूपी ,दिल्ली, मुंबई ,नागपुर, पुणे, इंदौर ,भोपाल, गोवा आदि क्षेत्रों से यात्रा करके विगत 14 दिनों में आए हैं उन्हें परामर्श दिया जाता है कि वह घर पर ही रहे. कोरोना संक्रमण का लक्षण 14 से 21 दिनों के भीतर कभी भी दिखा सकता है. प्राय यह देखा गया है कि लोग एक बार स्वास्थ्य परीक्षण कराकर फिर घरों के बाहर इधर-उधर घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. जिससे समुदाय में संक्रमण का खतरा बढ़ने का डर बना रहता है. अतः इन क्षेत्रों से आए हुए लोग अपने घरों में ही रहे अत्यंत आवश्यकता पड़ने पर ही मुंह में मास्क अथवा रुमाल, गमछा या टावेल बांधकर ही घर से बाहर निकले. अन्यथा इन क्षेत्रों से आए हुए लोगों के घरों पर होम क्वॉरेंटाइन चस्पा किया जायेगा. आप सबकी सहयोग से ही कोरोना पर विजय प्राप्त की जा सकती है. करौना मुक्त भारत बनाने में मदद मिल सकती है. खंड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्क्रीनिंग के दौरान पल्स ऑक्सीमीटर से फेफड़ों में ऑक्सीजन के आवागमन के साथ ही थर्मो स्केनर के माध्यम से बुखार 100 डिग्री सेल्सियस से कम होना चाहिए. साथ ही यह भी बताया कि अभी तक 4500 करीब संभावितओं की स्क्रीनिंग हो चुकी है.
INN24 न्यूज़,आरके दुबे