Corona UpdateNational
BREAKING : कोरोना मरीज ने किया आत्महत्या का प्रयास.. उपचार के दौरान मौत.. 7 अप्रैल से था अस्पताल में भर्ती.

महाराष्ट्र/अकोला : एक कोरोना पॉजिटिव पेशेंट नाम मोहम्मद जहीर उल इस्लाम उम्र 30 साल रहवासी सालपाड़ा,जि.नागाव,आसाम ने आज अपना गला काट लिया जिसकी खबर जिला सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को मिलते ही उसके ऊपर उपचार किया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई आपको बता दें कि कल ही इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इसे 7 अप्रैल को अकोला के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसकी जानकारी जिला अधिकारी जितेंद्र पापड़कर के द्वारा दी गई है। और आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
संवाददाता : शाहिद इक़बाल