अरहान को लेकर रश्मि देसाई का खुलासा, बताया बिग बॉस 13 खत्म होने बाद मैसेज पर हुई बात..
सिद्धार्थ और अरहान खान को लेकर रश्मि देसाई के खुलासे की काफी चर्चा हो रही है.

INN24:छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई काफी चर्चा में रहने वाली अभिनेत्रियों में से हैं। वह सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 13 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। शो में रहते हुए रश्मि देसाई अपने खेल और रणनीति के अलावा अरहान खान के साथ रिश्ते को लेकर भी खूब सुर्खियों में थीं। शो के अंदर अरहान और रश्मि के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली थीं, जिसके बाद शो के होस्ट सलमान खान ने अरहान की सबके सामने असलियत बताई थी।
सलमान खान के खुलासे के बाद धीरे-धीरे अरहान और रश्मि का रिश्ता खराब होने लगा। अरहान बिग बॉस के घर से बेघर भी हो गए थे। वहीं बिग बॉस 13 खत्म होते-होते रश्मि देसाई ने टीवी पर कहा था कि वह अब अरहान खान के साथ कोई रिश्ता नहीं रखेंगी और न ही संपर्क करने की कोशिश करेंगी। लेकिन अब एक बार फिर से रश्मि देसाई ने अरहान खान को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
रश्मि देसाई ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने अपने सीरियल्स के अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी बात की। रश्मि देसाई ने बताया कि बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद अरहान ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि अरहान मुझसे उम्मीद कर रहा था कि मैं उसको फोन करूंगी। उसने मुझे मैसेज भी किए।’
रश्मि देसाई ने आगे कहा कि, ‘हमारे बीच थोड़ी बातचीत हुई लेकिन मुझे पता था कि अब कुछ नहीं होगा। वह बस हमारी सामान्य बातचीत थी। बिग बॉस के घर में रहते ही हमारे बीच सब खत्म हो गया था।’ इसके अलावा रश्मि देसाई ने अपने इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर भी बात की। पता हो कि बिग बॉस 13 में रहते हुए रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला था, लेकिन शो के अंत में दोनों के बीच सामान्य बातचीत शुरू हो गई थी।
इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते हुए रश्मि देसाई ने कहा कि अब सिद्धार्थ और उनके बीच अब सब कुछ ठीक है। उन्होंने कहा कि, ‘अब हमारे बीच सब कुछ ठीक है। सिद्धार्थ का शहनाज के साथ रिलीज हुआ गाना भुला दुंगा देखा। इसके बाद मैंने उन्हें इस गाने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।’ सिद्धार्थ और अरहान खान को लेकर रश्मि देसाई के खुलासे की काफी चर्चा हो रही है।