National
बिजौलिया : शिक्षा निदेशक के आदेश के बावजूद मुख्यालय से गैर हाजिर हैं कई शिक्षक.. उपखण्ड अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा खत.

राजस्थान/बिजौलियां : कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के चलते शिक्षा निदेशक द्वारा शिक्षा विभाग के कार्मिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के आदेशों के बावजूद बिजौलियां ब्लॉक के कई शिक्षक मुख्यालय से कई दिनों से गैर हाजिर हैं। इनमें कुछ शिक्षकों के मेडिकल अवकाश पर होने की जानकारी भी सामने आई हैं। ऐसे ही 9 शिक्षकों और संस्था प्रधानों की सूची सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नंदकिशोर डांगी द्वारा उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान को भेजी गई। इस सूची के अलावा भी कई शिक्षक और संस्था प्रधान मुख्यालय पर मौजूद नहीं हैं।यहां तक कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में तैनात एक शिक्षक भी कई दिनों से गोता अवकाश पर हैं। उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान का कहना है कि सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मुख्यालय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित करनी चाहिए। ताकि इस पर समय रहते विभागीय कार्रवाई हो सके। गौरतलब है कि इससे पूर्व राणाजी का गुढा राउमावि की प्राचार्य के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा गया था।

संवाददाता : जगदीश सोनी