सलमान खान घोड़े के साथ पत्तों का नाश्ता करते आए नजर, Video शेयर कर बोले- प्यार के साथ ब्रेकफास्ट..
सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए भी सलमान खान अपने फैंस को कोरोना वायरस पर जागरुक करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

INN24:बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान लॉकडाउन के बीच भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस में मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. लेकिन हाल ही में सलमान खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जो किसी को भी हैरान कर सकता है. दरअसल, इस वीडियो में सलमान खान अपने घोड़े के साथ पत्तों का नाश्ता करते नजर आ रहे हैं. भाईजान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सलमान खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “अपने प्यार के साथ नाश्ता करते हुए.” वीडियो में एक्टर पहले खुद पत्ते खाते हैं, इसके बाद अपने साथ खड़े घोड़े को खिलाते हैं. इस वीडियो में सलमान खान का अंदाज देखने लायक है. बता दें कि सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए भी सलमान खान अपने फैंस को कोरोना वायरस पर जागरुक करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. कुछ दिनों पहले भाईजान ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने पिता सलीम खान से करीब 3 हफ्तों से नहीं मिले हैं.