Chhattisgarh
कोरबा : युवा जागृति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की फिर एक पहल.. जरूरतमंद परिवारों के लिए थाना प्रभारी लखन पटेल को सौपे राशन सामग्री.

कोरबा/बालको : युवा जागृति फाउंडेशन छ. ग. की ओर से लगभग 30 से 35 जरूरतमंद परिवार के लिए राशन सामग्री व बच्चों के लिए फ्रूटी व बिस्कुट का व्यवस्था की गई, जिसे बालको थाना प्रभारी लखनलाल पटेल को सौंपा गया। युवा जागृति फाउंडेशन छ. ग. के अध्यक्ष विकास डालमिया, सचिव रवि सोनवाने व कोषाध्यक्ष प्रवीण दास मौजूद रहे। युवा जागृति फाउंडेशन छ. ग. कई वर्षों से समाज सेवा में अग्रणी रहा है इस मुश्किल परिस्थिति में भी संस्था के सदस्य आगे बढ़कर सेवा करने हेतु तत्पर रहते हैं। यह कार्य कोरोना महामारी आने से पहले भी ऐसा योगदान पथ पर चला आ रहा है। जरूरतमंदों के लिए युवा जागृति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की ओर से लगातार प्रयास और सहायता प्रदान किया जा रहा है।