Chhattisgarh
ऊर्जा नगरी कोरबा में दुग्ध ब्यवसायी की अनुकरणीय पहल, कहा बिना हाथ धोये नही दिया जाएगा सामान.

कोरबा : कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर कई निर्देश दिए गए है जिसे लेकर कोरबा स्थित शुक्ला देवभोग के संचालक इंद्र भूषण शुक्ला ने अनोखी पहल करते हुए ग्राहकों को एहतियात के तौर पर बिना हाथ धोये और बिना सेनेटाइस किये सामानदेने पर मनाही कर दी है।दुकान संचालक ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन मुस्तैदी से कार्य कर रही है ताकि महामारी कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके। इसी क्रम में देवभोग के संचालक ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में आमजन को जिला प्रशासन के आदेश को मानते हुए अपने नैतिकता का परिचय देने की आवश्यकता है और एहतियात बरतते हुए कोरोना संक्रमण को हराने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। जहाँ एक तरफ जिला प्रशासन दुकानदार एवं आम नागरिकों को संक्रमण से बचने के लिए समझाईस दे रहे है। विषम परिस्थिति के इस घड़ी में दुकान संचालक का यह निर्णय निःसदेह अनुकरणीय है।
ब्यूरो रिपोर्ट inn24news कोरबा