Chhattisgarh
नियमों के उल्लंघन पर रायगढ़ पुलिस हुई सख्त, सुबह में ली जमकर क्लास…

रायगढ : शहर में लॉक डाउन लगा हुआ है।जिसमें शहर वासियों को सुबह 5 से 9 बजे तक फलों सब्जियों राशन एवं मटन मांस क्रय करने हेतु छूट प्रदान की गई है।लेकिन इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों के द्वारा इस छूट का गलत फायदा उठाया जा रहा है। एवं बेवजह घरों से बाहर निकलकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को तोड़ा जा रहा था। इसकी सूचना पुलिस को न्यूज़ चैनलों के माध्यम से लगातार मिल रही थी। ओर अब नजदीकी जिला कटघोरा में पोसेटिव मिलने के बाद पुलिस आज से ओर सख्त हो गयी है, सभी चोक चौराहों पर बेरिकेट्स लगा दिए गए है जिस पर रायगढ़ पुलिस के एस डी एम आशीष देवांगन, एडिश्नल एस पी अभिषेक वर्मा एवम नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए युवकों को सबक सिखाया
और साथ ही साथ सभी चौक चौराहों पर आने जाने वाले कार चालकों को भी रोका गया और उनसे पूछताछ की गई साथ ही साथ कार की डिक्की खुलवा कर पूरी तरह से कार की भी तलाशी ली गई और संतुष्ट जवाब नहीं मिलने वाले कार चालकों पर भी कार्यवाही की गई।
चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के बाद युवकों के पास कोई बहाना नहीं बचा। फिर क्या था? नगर पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली और दोनों हाथ को खड़े करवा कर चौक के बीचो बीच बूत की तरह खड़ा करवा दिया जिससे आने जाने वालों को सबब मिल सके कुछ युवकों को मुर्गा भी बनवाया एवं के गाड़ियों को जप्त करके आगे की कार्रवाई करने हेतु थाना भिजवाया गया।
आगे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि अब पुलिसवालों की ड्यूटी भी बढ़ा दी गई है आने जाने वाले सभी लोगों से रोककर पूछताछ की जाएगी सभी चौक चौराहों पर बैरिकेड लगा दिए गए हैं बेवजह घूमने वालों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी और चौक चौराहों के साथ-साथ गलियों में भी पुलिस के जवान बाइक में गश्त करेंगे।