Chhattisgarh
कटघोरा में दूसरा कोरोना संक्रमित पाये जाने पर प्रशासन हाई अलर्ट पर.. जमातियों के संपर्क में आया था कटघोरा का नमाजी

छत्तीसगढ़/कोरबा : देर रात कटघोरा के पुरानी बस्ती मस्जिद पारा में दूसरे कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट पाजिटिव्ह आने पर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अपने बंगले पर ही रात करीब एक बजे वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई तथा जरूरी दिशा निर्देश दिए। रात करीब दो बजे कोरोना पाजिटिव पाये गये नमाजी को एंबुलेंस के द्वारा पूरी सुरक्षा और संक्रमण से बचाव के इंतजामों के साथ रायपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दाखिल करा दिया गया है। सुबह से ही कलेक्टर श्रीमती कौशल ने कटघोरा में डेरा डाल दिया है। इसके साथ ही कटघोरा में पूरी तरह से लॅाक डाउन लागू कर दिया गया है। किसी भी परिस्थिति में किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर निकलने की मनाही रहेगी। कफ्र्यु की स्थिति कटघोरा में लगा दी गई है।
कोरोना पाजिटिव्ह रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कटघोरा के पुरानी बस्ती मस्जिद पारा की ओर जाने वाली सभी सड़कों को सील कर दिया गया है। सभी सड़कों पर बेरिकेटिंग लगाकर आमजनों को उन सड़कों से आवागमन की मनाही की जा रही है। सभी प्रवेश सड़कों पर पुलिस के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। पूरे इलाके को सेनेटाईज करने के लिए नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा दवाओं का छिड़काव किया गया है। इसके साथ ही छोटे टेंकरनुमा फायर ब्रिगेड वाहन से सभी घरों और बाहर के रास्ते को दवा छिड़ककर सेनेटाईज किया जा रहा है।
कलेक्टर किरण कौशल ने वर्तमान परिस्थितियों में कटघोरा वासियों से संयम बरतने और अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। श्रीमती कौशल ने कहा है कि लोग घबरायें नहीं, जिला प्रशासन कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अस्पतालों से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ईलाज, सेनेटाईजेशन आदि के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई है। कलेक्टर ने लोगों से लॅाक डाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है।