Chhattisgarh
BigBreaking: कटघोरा में Corona के 7 नए मामले.. एक ही इलाके से मिले सभी नए मरीज.. कल रात एक को भेजा गया था AIIMS.

INN24 : कल रात कोरबा के कटघोरा इलाके में मिले दूसरे और नए कोरोना संक्रमित मरीज के बाद एक बड़ी खबर आज सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि लिए गए सैंपल में से 7 और के कोरोना से संक्रमित होने का की पुष्टि हुई है. इस तरह अब प्रदेश में कुल 10 मामले हो चुके हैं. जबकि इससे पहले बाकियों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया था. बताया जा रहा है यह सभी मामले कटघोरा के उसी इलाके से सामने आए हैं जहां पहले 2 मामले पाए गए थे. नए मरीजों की पुष्टि के बाद अब प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं.