Chhattisgarh
गरियाबंद : लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अवैध शराब परिवहन करते दो गिरफ्तार

गरियाबंद : थाना पेट्रोलिंग के अधिकारी प्रधान आरक्षक 359 विश्वास पात्रे एवं हमराह पेट्रोलिंग पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस अधीक्षक महोदय गरियाबंद भोजराम पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में राज्य शासन एवं जिला कलेक्टर व दंडाधिकारी महोदय गरियाबंद के आदेश के परिपालन में वर्तमान में कोरोनावायरस कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र में लॉक डाउन के तहत थाना क्षेत्र व जिला बॉर्डर में नाकाबंदी कर एमसीपी तथा पेट्रोलिंग लगाकर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी गरियाबंद संजय ध्रुव व थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में लगातार भ्रमण करने के आदेश होने पर थाना स्टाफ के द्वारा पेट्रोलिंग कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला की एक मोटरसाइकिल सीटी 100 क्रमांक cg 04 LT 5047 में दो व्यक्ति प्लास्टि बोरी के थैला में हाथ से निर्मित देसी महुआ शराब लेकर चौबेबाँधा पुलिया की ओर जा रहे हैं कि सूचना मिलने पर चौबेबाँधा पुल के पास लगे एमसीपी पॉइंट पर पहुच कर उक्त मोटरसाइकिल के चालकों को रोककर पूछा जो अपना नाम गौतम चंदन पिता बिशम्भर उम्र 58 वर्ष तथा प्रकाश राव पिता गणेश राव उम्र 35 वर्ष दोनों निवासी चारभाठा थाना कुरूद जिला धमतरी का होना पाया गया जिनके कब्जे से अवैध रूप से परिवहन करते हुए हाथ से निर्मित देसी महुआ शराब 5.500 लीटर कीमती 1100 रुपए के संबंध में 91 सीआरपीसी का नोटिस देकर कागजात प्रस्तुत करने का आदेशित किया परंतु कोई कागजात नहीं होने से अवैध रूप से परिवहन करते हुए एवं लॉक डाउन का उल्लंघन करने पाए जाने से दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) एवं भादवी की धारा 188 34 के तहत कार्यवाही की जा कर न्यायिक रिमांड पर जेल विरुद्ध की जा रही है. उक्त कारवाही में थाना राजिम के प्रधान आरक्षक विश्वास पात्रे आरक्षक विजय यादव आरक्षक लिखेंद्र साहू आरक्षक पवन सेन आरक्षक धनेंद्र साहू आरक्षक मनोज निषाद आरक्षक गोविंदा दीवान सैनिक बलराम सोनी सैनिक निर्मल पटेल का योगदान रहा।
