Chhattisgarh
बालको नगर में इस बार हनुमान जयंती पर दिखा सुना पन.. विपक्ष नेता हितानंद अग्रवाल ने हनुमानजी से मांगे सभी के लिए स्वस्थ रहने का वरदान

बालको /कोरबा: कोरबा नगर निगम भाजपा प्रतिपक्ष नेता वार्ड 35 पार्षद हितानंद अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष हनुमान जयंती को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया जाता है पर इस बार lockdown और वायरस के कारण धूमधाम से जयंती को नहीं मनाया गया और लोग लॉकडाउन का पालनकर रहे है और अपने अपने घर मे है। विपक्ष नेता नेता हितानंद।अग्रवाल ने हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सभी को स्वास्थ्य को ध्यान रखने की अपील की और लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहे और घर मे ही इस बार हनुमान जयंती मानये।
रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी बालको