National
Coronavirus Update: अब तक 5 हजार 443 केस.. देश में अब तक 176 मौतें.. मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा.
इनमें से दो मरीज को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर था.

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमितों की देश में मौतें बढ़ती जा रही हैं. बताया जा रहा है कि बुधवार को पांच लोगों की मौत हुई. मध्यप्रदेश के इंदौर में 49 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. मरीज शहर के श्री अरविंदो इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती था. उधर, महाराष्ट्र के पुणे में आज तीन मरीजों की मौत हुई. इनमें से दो मरीज को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर था. वहीं, महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा 67 पर पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश के आगरा में 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वह विदेश से लौटे पौत्र से संक्रमित हुई थी. उनका इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. यह राज्य में कोरोना से चौथी मौत है. उधर, देश में मरने वालों की संख्या 176 हो गई है. यह आंकड़े अलग-अलग राज्य सरकारों की ओर से जारी किए गए हैं.