शाहरुख, प्रियंका संग परफॉर्मेंस देंगी लेडी गागा, घर से करेंगे लाइव इवेंट..
अब दुनियाभर के आर्टिस्ट इस जंग में आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं और डोनेशन से सरकार की मदद कर रहे हैं.

INN24:कोरोना वायरस का कहर पुरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. सभी देश इससे जंग लड़ रहे हैं. भारत की तरह कई देश वायरस को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला अपना रहे हैं. हालांकि, दवाई ना मिल पाने से अभी भी इसका डर बना हुआ है. अब दुनियाभर के आर्टिस्ट इस जंग में आर्थिक मदद के लिए आगे आए हैं और डोनेशन से सरकार की मदद कर रहे हैं. अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन भी कोविड-19 की जंग में फंड इकट्ठा करने के लिए एक इवेंट की लाइव स्ट्रीम करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस लाइव स्ट्रीम में कई मशहूर स्टार्स परफॉर्मेंस करते दिखाइ देंगे. भारत की ओर से शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट का हिस्सा होंगे यानी उनके परफॉर्मेंस भी दिखाए जाएंगे. खबरों की माने तो शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के अलावा लेडी गागा, डेविड बैकहम, जॉन लेजेंड, एल्टॉन जॉन भी इसका हिस्सा होंगे. इस इवेंट को पॉप्युलर टॉक शो होस्ट स्टीफन कॉलबर्ट, जिम्मी फलॉन और जिम्मी किम्मेल होस्ट करेंगे. डब्ल्यूएचओ ने इस शो का नाम ‘वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम’ रखा है.
इस शो का मकसद COVID 19 के खिलाफ एकजुट होकर राहत कोष में दान देना और दुनियाभर के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाना है. इसमें रॉक बैंड कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन, पर्ल जैम के एडी वेडर, एल्टन जॉन, जॉन लीजेंड, लिजो, जे बाल्विन, स्टीव वंडर, ग्रीन डे के बिली जो आर्मस्ट्रॉन्ग, एलानीस मोरिसेट, बर्न बॉय, एंड्रिया बोसेली, कैसी मुसग्रेव्स, कीथ अर्बन और लैंग लैंग जैसी कई मशहूर हस्ती अपनी परफॉर्मेंस देंगे.
इस शो में शाहरुख, प्रियंका चोपड़ा के अलावा कुछ और सेलेब्रिटीज के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें डेविड बेकहम, इद्रिस और सबरीना एल्बा, कैरी वॉशिंगटन और सीस्मी स्ट्रीट के कास्ट मेंबर भी होंगे. इसे 18 अप्रैल को अमेरिकी टेलीविजन नेटवर्क एबीसी, सीबीएस और एबीसी के साथ-साथ ऑनलाइन भी प्रसारित किया जाएगा.