देश के कई राज्यों में खरीदी जा रही रैपिड किट.. अब 30 मिनट में आएगी कोरोना रिपोर्ट.. मध्य प्रदेश के रीवा में हटाए जा रहे डॉक्टर.
वर्तमान में जहां पूरा देश वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जूझ रहा है देश के चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनों कि दिन-रात सेवा में जुटे हैं.

मध्य प्रदेश/रीवा: दुनिया भर में तेज़ी से फैल रहे कोरोनावायरस महामारी ने दहशत मचाया हुआ है. इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए लगातार तत्पर बने हुए है. वहीँ कई डॉक्टरों ने अपने जान को जोखिम में डाल कर संक्रमित लोगों की मदद कर रहे है. वहीँ सुचना मिली है कि रेवा में कई डॉक्टरों को अपने कार्य से हटाया जा रहा है. आप को बता दें कि जिले के नईगढ़ी ब्लाक में पदस्थ बीएमओ डॉ आदित्य सिंह को मोबाइल फोन पर मैसेज द्वारा सूचना देकर महामारी कार्य मैं सेवाएं प्रदान करते अन्यत्र पदस्थापना आदेश प्रदान किया जाना क्षेत्र के लोगों का मजाक उड़ाने जैसा लगता है और महामारी के प्रति उदासीनता. बता दे यह बात नितिन सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नईगढ़ी ने INN24 NEWS से खास बातचीत में बताया है कि वर्तमान में जहां पूरा देश वैश्विक महामारी से बचाव हेतु जूझ रहा है. देश के चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर आम जनों कि दिन-रात सेवा में जुटे हैं. ऐसे में एक मंडल अध्यक्ष के नाजायज काम को ना करने के कारण खंड चिकित्सा अधिकारी को हटाना क्या उचित है? सीएचएमओ डॉ आर एस पांडे से स्टोर इंडेंट माग पत्र के माध्यम से वायरल ट्रांसमीटर मीडिय किट की माग करना पड़ा भारी.