National
कोरोना आइसोलेशन ड्यूटी से नदारद रहने वाले शिक्षकों को कारण बताओ

बिजौलियां : उपखण्ड अधिकारी के आदेशानुसार जिन शिक्षकों की कोरोना आइसोलेशन के लिए ड्यूटी लगाई गई उसमें अनुपस्थित रहने वाले 3 शिक्षकों को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नंदकिशोर डांगी ने कारण बताओ नोटिस जारी किए।नोटिस में राउमावि छोटी बिजौलियां ,राउमावि विक्रमपुरा और राउमावि थडोदा में कार्यरत 3 शिक्षकों को अनुपस्थित रहने का कारण बताने व अविलम्ब ड्यूटी पर उपस्थित होने की ताकीद की गई।ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने को स्वैच्छिक लापरवाही मानते हुए निलम्बित किए जाने की प्रस्तावना के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने की चेतावनी भी दी गई।वहीं तीनों शिक्षकों द्वारा बुधवार से नियमित ड्यूटी किए जाने की सूचना मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दिए जाने की जानकारी सामने आई हैं।
रिपोर्ट : जगदीश सोनी राजस्थान