ChhattisgarhSports
कोरबा : किकबाक्सर्स ने अपने अपने घर पर ही रहकर मनाया इंटरनेशनल डे आफ स्पोर्ट्स फ़ॉर पीस एंड डेवलपमेंट

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 6 अप्रैल को देश दुनिया के खेल संघ , खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल डे आफ स्पोर्ट्स फ़ॉर पीस एंड डेवलपमेंट मनाया। वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन एवं छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन के के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस अंतराष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश दुनिया मे शांति एवं विकास स्थापित करना है।अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी से सम्बद्ध किकबाक्सिंग खेल के अंतराष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबाक्सिंग आर्गेनाइजेशन (WAKO) ने सम्बंधित सभी देश के किकबाक्सिंग फेडरेशन से इस दिवस को मनाने के लिए वाइट कार्ड रेज का आहवान किया था। इसी तारतम्य में वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन से सम्बद्ध सभी राज्य एसोसिएशन के साथ साथ छग किकबाक्सिंग एसोसिएशन ने भी विश्व्यापी शांति और विकास के इस क्रांति में भाग लेने इस दिवस को मनाया।
इन्होंने बताया कि हर वर्ष इस अवसर पर सामुहिक रूप कोई न कोई आयोजन किया जाता है, परन्तु इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण लाकडाउन को देखते हुए, सभी खिलाड़ियों एवं ऑफिसियल से आग्रह किया गया था कि वो अपनी सेल्फी वाइट कार्ड के साथ ले और उसे सोसल मीडिया एवं अन्य माध्यम से पब्लिश कर शांति एवं विकास का संदेश देवें। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों ने वाइट् कार्ड उठाकर इस दिवस के आयोजन में अपना योगदान दिया।