कटघोरा: SP अभिषेक मीणा पहुंचे Corona से प्रभावित इलाके में.. किया पैदल मार्च.. दिए जरूरी दिशानिर्देश.

छत्तीसगढ़/कोरबा : जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा आज कटघोरा पहुंचे हुए थे.उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण, डीएसपी मुख्यालय रामगोपाल करियारे, एसडीओपी कटघोरा पंकज पटेल और थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा के अलावा पूरा दल बल मौजूद था. श्री मीणा थाने से ही पैदल मार्च करते हुए पुरानी बस्ती मस्जिद के उस इलाके में पहुंचे जहां बीते दिनों एक कोरोना संक्रमित नाबालिक तबलीगी की पुष्टि हुई थी. उन्होंने क्षेत्र के घेराबंदी का जायजा भी लिया और साथ ही शहर की सड़कों में कई किलोमीटर दूर तक पैदल मार्च भी किया. इस दौरान वे सुरक्षा व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आए. उन्होंने एसडीओपी पंकज पटेल और टीआई रघुनंदन शर्मा को अहम दिशा निर्देश दिए . उन्होंने पुलिस अफसरों को धारा 144 को प्रभावी तरीके से शहर में लागू कराने और लॉकडाउन दौरान लोग अपने घरों पर रहे यह सुनिश्चित करने को कहा है.