मऊगंज विधायक ने उठाई हसिया, काटी गेहूँ की फसल.. खेत में काम करते वक़्त किसानो को दी सोशलडिस्टेंसिंग रखने की समझाइश.

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल इन दिनों किसानों के खेतों में समय बिता रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से समूचा तंत्र तीतर बितर हो चुका है. ऐसे में विधायक पटेल क्षेत्र में रहकर सभी को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. मौजूदा समय में किसानों की फसल पककर कटाई के लिए तैयार है. जिला प्रशासन ने कटाई के लिए भी गाइड लाइन तय की है जिसका पालन किसानों और मजदूरों से कराने सोमवार की विधायक पटेल हनुमना तहसील के लोढ़ी और हाटा गांव पहुंचे. यहाँ उन्होंने मजदूरों को मास्क वितरित कर समझाया कि वे खेत की मेढ़ पर साबुन और पानी रखें एवं हर घण्टे साबुन से हाथ धोएं. यही नहीं कटाई के वक्त एक मजदूर दूसरे से 2 मीटर की दूरी बनाकर फसल काटे. विधायक ने खुद हाथ धोने का तरीका समझाते हुए फसल कटाई में भी योगदान दिया. इसके अलावा वे हाटा गांव में अरहर के खेत में भी कटाई करने पहुंच गए. यहां भी मजदूरों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए नियमों का हवाला देकर अरहर काटने की हिदायत दी और मजदूरों को मास्क वितरित किया.