नागौर :जिले के रियांबड़ी उपखंड मे कोरोना वाइरस के खिलाफ हो रही आम जनता द्वारा लापरवाही.. उपखंड अधिकारी संभाला मोर्चा.. निकल पड़े जनता को समझाने.

राजस्थान/नागौर : केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी व दिशा-निर्देशों के बाद भी कुछ लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे लोगों पर अब पुलिस के साथ साथ एसडीएम सुरेश कुमार भी सख्त हो चले है।
एसडीएम सुरेश कुमार ने बताया की उपखण्ड क्षेत्र में किसी भी वाहन को बिना विशेष जरूरत के, क्षेत्र में कहीं भी प्रवेश करने की अनुमति नही दी जाएगी । बिना स्वीकृति के बाईक, कार, अथवा कोई भी वाहन क्षेत्र मे सडकों पर आने पर पुलिस प्रशासन द्वारा सीज किया जा रहा है और उसे 15 अप्रेल से पूर्व नही छोडा जायेगा। उन्होंने कहा की इस दौरान इन आदेशों को ना मानने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
साथ ही उन्होने कहा कि आम जनता अपनी छोटी मोटी जरूरत का सामान इस तरह से खरीद सके ताकि, लोगों को हर छोटी छोटी वस्तुओं के लिए, बार बार बाजार मे ना आना पड़े.. ताकि उससे भीड़ भी इक्केठी नहीं होगी, और सभी लोगों को एक दूसरे की social डिस्टेंस का पूरा पूरा लाभ भी मिलेगा, और सभी इस महामारी से बच सकेंगे.
संवाददाता : वासुदेव वर्मा, नागौर रियांबड़ी