Coronavirus Lockdown: भोर भई पनघट पे… लॉकडाउन में सारा अली ख़ान की धमाकेदार परफॉर्मेंस दिल जीत लेगी..
सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो सत्यम शिवम सुंदरम फ़िल्म के क्लासिक गाने भोर भई पनघट पे.. पर डांस कर रही हैं.

INN24:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को थामने के लिए देश में इस वक़्त लॉकडाउन चल रहा है। इस दौरान तमाम लोगों की तरह बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ भी सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं। लॉकडाउन के दौरान सेलेब्स की दिनचर्या बदल गयी है। किसी का वक़्त किचन में गुज़र रहा है तो कोई अपनी किसी हॉबी को तराशने में जुटा है। सारा अली ख़ान भी सेल्फ़ आइसोलेशन के इस पीरियड में अपने डांसिंग स्किल्स पैने करने में बिज़ी हैं। सारा ने इंस्टाग्राम पर एक डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो सत्यम शिवम सुंदरम फ़िल्म के क्लासिक गाने भोर भई पनघट पे… पर बेहतरीन डांस करती नज़र आ रही हैं।
सारा ने इस वीडियो के साथ रियाज़ की अहमियत पर ज़ोर दिया है। वीडियो के साथ वो लिखती हैं- डांस एडिशन। रियाज़, ट्रेनिंग और रिपीटिशन की पुरानी परम्परा को दोहराया जाए। यह फल देता है। और हां, क्वारंटाइन में कोई भी रुटीन आपकी स्थिति बेहतर करने में मदद करता है। सारा ने वीडियो सोमवार को पोस्ट किया था और इसे 18 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।