Chhattisgarh
डोंगरगढ़ : अज्ञात व्यक्ति का नरकंकाल बरामद,क्षेत्र में दहशत का माहौल

INN24 : लाॅकडाऊन के चलते डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनडोंगरी के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानिकपुर के पहाड़ी में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली अवस्था मे नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस बात की सूचना धनडोंगरी के सरपंच नेमीचंद साहू द्वारा सुबह 9 :00 बजे पुलिस थाना डोंगरगढ़ को दी गई, जिसे मौके पर पहुँच कर नरकंकाल का पंचनामा कर उसे सील कर पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया,वही नरकंकाल के मिलने से लोगों में डर बना हुआ है। वहीं इसे लेकर लोगों में कौतुहल भी है कि उक्त व्यक्ति कौन हो सकता हैं कहाँ से आया होगा।
इस संबंध में जब डोंगरगढ़ थाना प्रभारी अलेक्जेंडर कीरो से बात की गई तो उन्होनें बताया कि शव पूरी तरह से गल चुकी थी जिसका शिनाख्त हो पाना मुश्किल था। मौके पर कीटनाशक की दवाई मिली,फिर भी इस संबंध में अभी कुछ कह पाना उचित नही होगा जाँच रिपोर्ट आने पर ही सही मायने में कुछ कह पाना संभव होगा।
REPORT : SUNNY YEDU RAJNANDGOAN