Chhattisgarh
फिंगेश्वर में जंगली सुअर का आतंक..एक किलोमीटर दौडाकर किया युवक को घायल

फिंगेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंडेल में शौच करने गए युवक सहदेव पिता पुरुषोत्तम सतनामी उम्र 25 वर्ष को झुंड से भटके जंगली सुअर ने अचानक उस पर हमला बोल दिया आपको बता दें कि यह दो व्यक्ति तालाब गया हुआ था जिसमें से एक व्यक्ति घर की तरफ भागने में कामयाब हो गया और उनका दूसरा साथी को गाँव से लगभग एक किलोमीटर मीटर दूर तक जंगली सुअर ने दौड़ाकर उस पर हमला कर दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया जा रहा है ।
डिप्टी रेंजर तिवारी ने बताया कि वन विभाग फिंगेश्वर द्वारा मृतक की परिजन को तत्काल 10000(दस हजार रुपए) की सहायता राशि प्रदान किया गया और आसपास इलाके के गांवों को सूचित किया है जो रात्रि में घर से न निकले । तिवारी ने बताया कि जंगली सुअर जब झुंड से भटक जाते हैं तो वह बहुत ही खूंखार हो जाता हैं और हमला कर देता है ।

” मृतक की परिजन को तत्काल दस हजार रुपए की सहायता राशि दिया गया है और आसपास गांवों को सूचित किया है कि रात्रि में घर से न निकले”
एस के तिवारी, डिप्टी रेंजर फिंगेश्वर