Chhattisgarh
कटघोरा का कोरोना संक्रमित युवक नहीं कर रहा AIIMS स्टाफ का सहयोग.. सांसद सुनील सोनी ने कही ये बड़ी बात..
युवक ऐसी हरकत कर रहा है, जो उसे नहीं करना चाहिए। मामले में सरकार को भी जानकारी दी गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के रिकवर होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी तीन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद अब प्रदेश में सिर्फ तीन संक्रमित मरीज बचे हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर खबर आ रही है कि कटघोरा से पाया गया संक्रमित मरीज उपचार में मेडिकल टीम का सहयोग नहीं कर रहा है। मामले को लेकर सांसद सुनील सोनी ने सज्ञान लेते हुए कहा है कि ये गलत बात है।
सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि एम्स प्रबंधन से जानकारी मिली है कि कटघोरो से इलाज के लिए एम्स लाया गया कोरोना संक्रमित युवक इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ से बदसलूकी कर रहा है। युवक ऐसी हरकत कर रहा है, जो उसे नहीं करना चाहिए। मामले में सरकार को भी जानकारी दी गई है। हालांकि एम्स प्रबंधन ने समझाइश दी है और उसका इलाज जारी है।