कलेक्टर की अपील पर दानदाता मुक्त हस्त से कर रहे हैं अनाज, सब्जी का दान.. सक्ती, चांपा, बलौदा, मालखरौदा, पामगढ़ और जैजैपुर में अनाज बैंक शुरू.

छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने लागू लाक डाउन के कारण जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों के असहाय, वृद्ध, निराश्रितों, भिक्षुओं को भोजन के लिए अनाज तथा अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराकर उनकी सामयिक मदद करने कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक द्वारा की गई राशन तथा अन्य उपयोगी सामानों के दान की अपील का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है कलेक्टर की अपील पर जिले के समाजसेवी संवेदनशील जागरूक नागरिकों द्वारा मुक्त हस्त से राशन सब्जी आदि दान किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर अब तक जिले की तहसील बलौदा, चांपा, पामगढ,सक्ति, मालखरौदा और जैजैपुर में अनाज बैंक स्थापित किया जा चुका है। अनाज बैंक के सुव्यवस्थित संचालन के लिए तहसीलदार को नोडल अधिकारी बनाया गया है उनके सहयोग के लिए पटवारियों और अन्य विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है पामगढ़ में अनाज बैंक के लिए तहसीलदार श्रीमती जयश्री पंधेे और नायब तहसीलदार संदीप साय को क्रमशःनोडल और सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
सक्ती के राधेश्याम अग्रवाल अकलतरा के वेलविशर फाउंडेशन तथा चांपा के जयपाल शर्मा, राजीव शुक्ला और रमेश कुमार अंसारी ने किया दान- कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक द्वारा इस संकटग्रस्त स्थिति में जरूरतमंदों के लिए भोजन तथा अन्य सामग्रियों की व्यवस्था करने जिले के समाजसेवी संगठनों जागरूक गणमान्य नागरिकों से दान की अपील का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। दानदाता मुक्त हस्त से अनाज सब्जी आदि दान कर रहे हैं। इस क्रम में चांपा तहसील कार्यालय में शुरू किए गए अनाज बैंक के लिए हटवारा चैक कसेर पारा चांपा के पास के पास के द्वारा 2 कट्टा चावल, राजीव नयन शुक्ला पुराना कॉलेज रोड बम्लेश्वरी मंदिर के पास के द्वारा एक कट्टा आलू ,एक कट्टा प्याज रमेश कुमार कंसारी पुराना कॉलेज चांपा द्वारा 50 पैकेट नमक अनाज बैंक के लिए प्रदान किया गया ।
मालखरौदा तहसील में 15 क्विंटल चावल के साथ प्रारंभ किया गया अनाज बैंक- चांपा में प्रारंभ अनाज बैंक में प्राप्त सामग्रियों की पैकिंग की जा रही है तथा वितरण हेतु आवश्यकता मंदो को चिन्हित किया जा रहा है। नगरपालिका अकलतरा में प्रारंभ किए गए अनाज बैंक के लिए एन,जी,ओ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा एक क्विंटल चावल दान में दिया गया। सक्ती तहसील में राधेश्याम अग्रवाल द्वारा 15 क्विंटल चांवल अनाज बैंक के लिए प्रदान किया गया।
इसी प्रकार जिले की तहसील मालखरौदा में दान में प्राप्त पांच क्विंटल चांवल के साथ अनाज बैंक प्रारंभ किया गया है। कलेक्टर प्रसाद पाठक ने समाज के बुद्धिजीवियों, दानदाताओं स्वयंसेवी संगठनों से अपील कर अनाज बैंक के लिए अधिक से अधिक खाद्यान्न तथा अन्य सामग्रियां दान करने की अपील की है।