‘रिंकिया के पापा’ के बाद नाइजीरियन सिंगर ने गाया ये इंडियन सॉन्ग, आप भी सुनें ये शानदार गाना..
नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह इस बार पॉपुलर रैपर एमीवे बंटाई के गाने 'मचाएंगे' को रीक्रीएट किया है.

INN24:नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह कुछ वक्त पहले भोजपुरी सॉन्ग के रीमेक को लेकर काफी चर्चा में आए थे। उन्होंने भोजपुरी सिंगर और एक्टर मनोज तिवारी के फेमस गाना ‘रिंकिया के पापा’ और पवन सिंह के ‘लालीपॉप’ गाने को अपने अंदाज में गा कर काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। उनका ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुका है। इस बार फिर वह एक नए गाने के अपने नए अदांज के साथ आए हैं। उनका ये नया गाना यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह इस बार पॉपुलर रैपर एमीवे बंटाई के गाने ‘मचाएंगे’ को रीक्रीएट किया है। इस गाने को सैमुअल ने बहुत ही शानदार तरीके से गाया है। ऐसा नहीं है कि ये गाना अब फेमस हुआ है। एमीवे बंटाई का ‘मचाएंगे’ गाना पहले से ही सुपरहिट हैं। लेकिन अब इस गाने के रीमेक में सैमुअल का अंदाज काफी जबरदस्त है। बता दें कि सैमुअल का ये वीडियो इंटरनेट पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।