लायंस क्लब चाम्पा के अध्यक्ष की पहल.. जरूरतमंद तथा हमारी सुरक्षा के लिए खड़े पुलिस कर्मियों के लिए करवाया भोजन की व्यवस्था.
इस लॉकडाउन के मद्देनज़र लायंस क्लब, चाम्पा के अध्यक्ष ने इस मुश्किल वक़्त में ज़रूरत मंदों की मदद के लिए सामने आये है.

छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा: कोरोनावायरस महामारी ने पुरे विश्व में अपना दहशत फैलाया हुआ है. वहीँ इस महामारी से हमारा भारत देश भी नहीं अछूता है. इसी के मद्देनज़र हमारी सरकार ने इस खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. इस लॉकडाउन के मद्देनज़र लायंस क्लब, चाम्पा के अध्यक्ष ने इस मुश्किल वक़्त में ज़रूरत मंदों की मदद के लिए सामने आये है. लायन क्लब चाम्पा के सौजन्य से COVID-19 लॉक डाउन में लायन राजेश अग्रवाल (अध्यक्ष लायंस क्लब चाम्पा) के अध्यक्षता में लगातार 8 वां दिन पुलिस थाना चांपा, उच्चभिट्ठी बार्डर, कुरदा मोड़, ओवर ब्रिज के नीचे, बरपाली चौक, मोदी चौक, बेरियर चौक एवं नगर में जगह जगह कार्यरत पुलिस थाना स्टाफ को तथा बी.डी. एम. हॉस्पिटल में डॉ. मनीष श्रीवास्तव के गितांजनी क्लीनिक में एवं डॉ. कांशी राठौर के क्लिनिक में जरूरतमंद मरीजों को दोपहर में भोजन वितरण कराया है.
इस नेक कार्य में लायन विनोद अग्रवाल, लायन डॉ. वी. के. अग्रवाल, लायन कैलाश चंद अग्रवाल, लायन गिरधारी अग्रवाल, लायन सुरेश अग्रवाल, लायन संतोष अग्रवाल, लायन डॉ. कांशी राठौर, लायन डॉ. योगेंद्र शर्मा, लायन रमेश देवांगन एवं लायन खूब चंद देवांगन ने क्रमशः उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया.