Chhattisgarh : पिकनिक स्पॉट में एक और सड़क हादसे में 2 की मौत
मनेंद्रगढ़ : मनेंद्रगढ़ में दीपावली के दिन सड़क हादसे में दो नाबालिग युवकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक झारखंड के रहने वाले नीलेश कुमार (13), आयुश कुमार (15) और अजय पनिका (16) बाइक से दीपावली की खरीददारी करने मनेन्द्रगढ़ आए हुए थे। इस दौरान तीनों सड़क किनारे बाइक पार्क कर आपस में बात करने लगे। तभी दूसरी ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में तीनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया। जहां नीलेश कुमार और आयुश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अजय को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
Chhattisgarh : पिकनिक स्पॉट में एक और सड़क हादसे में 2 की मौत
वहीं एक अन्य मामले में एक युवक की हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक ओम प्रकाश (35) अपने साथियों के साथ मनेन्द्रगढ़ से पिकनिक मनाने 20 किलोमीटर दूर छिपछिपी गया था। इस दौरान उसकी हसदेव नदी में डूबने से मौत हो गई। उसके साथियों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद गोताखोरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया।