AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabar

संसद में धक्का-मुक्की से घायल हुए BJP के 2 सांसद, ICU में एडमिट; राहुल गांधी पर लगे आरोप

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद के अंदर और बाहर की स्थिति काफी गरमा गई है। संसद के बाहर आज धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई। इसमें भाजपा के 2 सांसद घायल हो गए हैं। इस घटना में घायल हुए प्रताप सांरगी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए। वहीं, दूसरे सासंद मुकेश राजपूत ने भी राहुल को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है। प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस घटना की जानकारी दी गई है।

दोनों सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों फिलहाल अस्पताल के आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की टीम उन्हें स्थिर करने के लिए उपचार कर रही है। आरएमएल के एमएस अजय शुक्ला ने बताया कि सीटी स्कैन और अन्य जांच चल रही हैं। सांसद प्रताप सारंगी को अस्पताल लाया गया, उनके सिर पर गहरा घाव था और अस्पताल पहुंचने तक उनका काफी खून बह चुका था। डॉक्टर शुक्ला ने कहा, “डॉक्टरों ने उनके घाव पर टांके लगा दिए हैं।”

बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, “राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।”

संसद में धक्का-मुक्की से घायल हुए BJP के 2 सांसद, ICU में एडमिट; राहुल गांधी पर लगे आरोप

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया, ‘‘राहुल गांधी मारपीट करने के लिए बीच में घुसे थे। उनका व्यवहार मानो गुंडे का व्यवहार था, यह देश गुंडे को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने हमारे एक बुजुर्ग सांसद को धक्का देकर गिरा दिया।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *