Automobile

2.05 लाख की बचत के साथ मिडिल क्लास हो या हाई कोई भी ख़रीदे अपनी शानो-शौकत को बरक़रार रखने Mahindra की XUV 700 लुक के दीवाने हुए लोग

2.05 लाख की बचत के साथ मिडिल क्लास हो या हाई कोई भी ख़रीदे अपनी शानो-शौकत को बरक़रार रखने Mahindra की XUV 700 लुक के दीवाने हुए लोग। महिंद्रा की फ्लैगशिप XUV700 SUV अब को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे देश की सेवा करने वाले जवानों के लिए उपलब्ध करा दी है। इन्हें SUV की कीमत पर 28% की बजाय सिर्फ 14% GST ही देना होगा।




यहां पर इसके 4 वैरिएंट ही मिलेंगे। इसके AX7 L 7 STR की शोरूम पर कीमत 25,28,999 रुपए है। जबकि CSD पर इसे 23,27,953 रुपए में खरीद सकते हैं। यानी इस वैरिएंट पर 2,01,047 रुपए की बचत होगी। इसी तरह, इस SUV पर वैरिएंट के हिसाब से टैक्स के कुल 2,05,022 रुपए बचाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:-60% स्पेशल छूट के साथ iPhone 13, Samsung Fold फ़ोन और OnePlus जैसे स्मार्टफोन पर लगी ऑफर्स की बौछार जल्द उठाये 26 मार्च के पहले लाभ

Features of Mahindra XUV700

XUV700 में के फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग सेंसर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्पिर स्पॉयलर और फॉलो मी होम हेडलाइट्स मिलते हैं। इसमें रियर वाइपर, डिफॉगर और डोर और बूट-लिड सुविधाओं के लिए अनलॉक दिया है। कार में LED टर्न इंडिकेटर दिए हैं। इसमें अडैप्टिव कूज कंट्रोल का फीचर भी मिलता है। टॉप स्पेक में स्टार्ट स्टॉप फंक्शन भी मिलता है।

Engine power of Mahindra XUV700

महिंद्रा XUV700 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 200hp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल है। इसमें 2.2-लीटर टर्बो-डीजल इंजन भी मिलता है, जो 155hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं। केवल डीजल इंजन में ही ऑल-व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिलता है।

2.05 लाख की बचत के साथ मिडिल क्लास हो या हाई कोई भी ख़रीदे अपनी शानो-शौकत को बरक़रार रखने Mahindra की XUV 700 लुक के दीवाने हुए लोग

Safety features of Mahindra XUV700

अब बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग भी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन आदि फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें कुल 7 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360 डिग्री भी है। इसे ग्लोबल NCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है।

यह भी पढ़ें:-8000mAh Battery और 200MP कैमरा क़्वालिटी के साथ आ रहा है Redmi का दमदार मोबाईल, जानिए कीमत और फ़ीचर्स के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *